वो आवेदक जो महिला है या तो साजेदारी के बिज़नेस में हिस्सेदार है या फिर खुद की कोई कंपनी हो|
इस मुद्रा लोन की योजना के तहत आपको बिज़नेस शुरू करने के लिए 10 लाख तक की लोन मिल सकती है|
इस योजना के तहत हमारी गवर्नमेंट ने तीन Intervention स्थापित किये है।
शिशु
किशोर
तरुण

शिशु:
इस Intervention के लिए आपको 50,000 रुपये तक लोन की सहायता मिलती है।
किशोर:
इस Intervention के तहत आपको 5 लाख रुपये तक कि लोन की सहायता मिलती है।
तरुण:
इस Intervention के तहत 10 लाख रुपये तक की लोन सहायता मिलती है।
इन तीनो Intervention केटेगरी के जरिये लाभार्थीओ को विकास और जरुरतो के बारे में पता चल सकता है। इसके साथ मुद्रा agency लोन की अमाऊंट को चुकाने की जिम्मेदारी लेती है।