MUDRA (Micro Units Development and Refinance Agency) यानि की सूक्ष्म इकाइयों के विकास और पुनर्वित्त एजेंसी
Pradhan Mantri Mudra Yojana को 8 अप्रैल 2015 को प्रक्षेपित किया गया था| Mudra Yojana का मुख्य हेतु महिला उद्योगी को आर्थिक सहाय करना है| 2 करोड़ 76 लाख महिला थी जिन्होंने 2015- 16 में Pradhan Mantri Mudra Yojana से बैंक लोन का लाभ मिला है|
जैसे की हम जानते है हमारे भारत में 65 प्रतिशत से ज्यादा लोग 40 साल से कम उम्र वाले है| हमारे देश में बेरोजगार इंसान ज्यादा है इस वजह से हमारी देश का आर्थिक विकास धीमी गति से बढ़ रहा है|

Pradhan Mantri Mudra Loan Yojana के कारण बहुत से लोगो को तरक्की करने का मोका मिलेगा इसके साथ देश में गरीबी और बेरोजगारी का प्रमाण कम होगा जिससे देश की अर्थव्यवस्था में सुधारआएगा|
किसी भी उद्योगी के लिए अपना बिज़नेस जरुरी सुविधाओ के बिना आगे नहीं बढ़ा सकता है और बिज़नेस में सुविधाऐ उपलब्ध करवाने के लिए और फंड की आवश्यकता होगी| और इससे उद्योगी को ज्यादा फंड इकट्ठा करना पड़ेगा|
ऐसे छोटे उद्योग और उद्योगकारीओ को जो अपने बिज़नेस में जरूरी सुविधाए उपलब्ध करवाने के लिए असमर्थ हो उन्हें बैंक बिना गारंटी के लोन नहीं देती|
Pradhan Mantri Mudra Yojana के तहत किसी भी उद्योगकारी को बिना गारंटी के लोन देती है| इतना ही नहीं जिन्हें अपना बिज़नेस शुरू करना है और कही से लोन नहीं मिल रही हो उनके लिए भी यह एक मौका अपना खुद का बिज़नेस शुरू कर सकते है|